The Delhi High Court heard a petition challenging Whatsapp's new privacy policy. During the hearing, the petitioner appealed that the privacy of the new private policy of WhatsApp is disturbed, so the government should take some action on this as soon as possible. After hearing the petitioner's demand, the Delhi High Court made a strong comment. And said that this is a private app, if your privacy is being affected, then delete WhatsApp.
दिल्ली हाईकोर्ट ने Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अपील करते हुए कहा की व्हाट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी से निजता भंग होती है इसलिए सरकार इस पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई करे. याचिकाकर्ता की मांग सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की. और कहा कि ये एक प्राइवेट एप है, अगर आपकी निजता प्रभावित हो रही है तो आप व्हाट्सएप को डिलीट कर दीजिए
#DelhiHighCourt #Whatsapp #oneindiahindi